Richard Gleeson in IPL (2024)
चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच आईपीएल एक खूंखार खिलाड़ी को बुलाया है और नौ विरोधी आईपीएल फ्रेंचाइजि टीमों को डराया है। जी हां अभी लगभग आधा आईपीएल हो चुका है आधा आईपीएल बाकी है सभी टीमों के लगभग लगभग किसी के सात किसी के आठ मैच बाकी है। और इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी ने एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एक खूनखार खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। सीएसके में एक खुखार खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है।
क्योंकि डेवन कानवे जो कि एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ओपनिंग करते थे सीएसके के लिए उनकी जगह पर एक खुनखार खिलाड़ी बुलाया गया। डैरेन कॉन्वे चोटिल होने की वजह से इस आईपीएल से बाहर हो चुके है। उनके जगह पर वैसे भी लगातार ओपनिंग कर रहे थे रचिन रविंद्र डेवन कनवे को मौका मिल नहीं रहा था। और अब क्योंकि वो चोटिल है इस वजह से उनको बाहर कर दिया गया है। और एक खुखार खिलाड़ी को टीम में लाया गया है नाम है Richard Gleeson.
Richard Gleeson in IPL (2024) कौन है?
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं Richard Gleeson रिचर्ड ग्लीसन एक इंग्लिश खिलाड़ी है यानी कि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड टीम के लिए वो छह t-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें नौ विकेट उन्होंने चटकाए हैं। इसके अलावा जो अलग-अलग लीग्स में चाहे सीपीएल में हो चाहे बीबीएल में हो ग्लीसन ने 90 t20 कुल मिलाकर खेले हैं। जिसमें 101 विकेट उनके नाम है। रिचर्ड ग्लीसन का बेस प्राइज ₹50 लाख है और चेन्नई ने ₹50 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। सीएसके की तरफ से अब ये मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है क्योंकि कॉन्वे जो कि आईपीएल सीजन में 23 मैच खेल चुके हैं 924 रन उनके नाम है नौ हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं, अच्छे बल्लेबाज है लेकिन क्योंकि अब उनकी यूटिलिटी बची नहीं है।
उनकी जगह पर रचिन रविंद्र बहुत ज्यादा अच्छा कर रहे हैं इसलिए उनको लगातार मौका भी मिल रहा है और फिर कानवे अगर स्क्वाड में रहेंगे तो टीम को कोई फायदा नहीं होगा। इसीलिए मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। कि एक बैट्समैन को हटाकर महेंद्र सिंह धोनी जो मास्टरमाइंड है वो लेकर आए हैं एक बालर रिचर्ड ग्लीसन को।
रिचर्ड जो कि राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर है, अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इनके पास वेरिएशंस अच्छे खासे है और क्योंकि इनको एक्सपीरियंस बहुत अच्छा खासा है। अलग-अलग लीग्स में खेलते रहते हैं कुल मिलाकर 90 से 100 टी20 खेल चुके हैं। अलग-अलग लीग्स में तो इनको अंदाजा है 100 से ज्यादा टी20 में विकेट है, इसलिए इनको पता है कि कहां पर कैसी गेंदबाजी करनी है किस बल्लेबाज के सामने कैसी गेंदबाजी करनी है।
ये भी पढ़े : “Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20)
Richard Gleeson in IPL (2024) पथिराना को मिलेगा साथ
सीएसके को आप अगर देखें तो उसकी बल्लेबाजी तो बड़ी दमदार दिख रही है, लेकिन गेंदबाजी थोड़ी सी कमजोर कई बार दिखती है। कई बार इस टीम ने 200 के आसपास रन खा लिए हैं। इस आईपीएल में तो महेंद्र सिंह धोनी इसी वजह से रिचर्ड ग्लीसन को साथ में लेकर आए हैं कि पथिराना जहां पर हैं उनका साथ देने के लिए डेप्थ बॉलिंग में साथ देने के लिए कोई बहुत अच्छा विकल्प है नहीं, रिचर्ड ग्लीसन आएंगे तो टीम की बॉलिंग और मजबूत होगी।
बल्लेबाजी वैसे ही मजबूत चल रही है गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी तो हो सकता है कि ये टीम एक बार फिर से चैंपियन बन जाए। धोनी इस टीम को चैंपियन बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बना देंगे अगर सीएसके इस आईपीएल को जीत जाती है तो।
RICHARD GLEESON IS NOW A SUPER KING…!!! 🦁
– Gleeson has replaced Devon Conway in CSK for IPL 2024.pic.twitter.com/HUWFHR33Kh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2024