Srikanth Vs Kingdom of the planet of the Apes box office collection day 2
आज हम बात करने वाले है Srikanth फिल्म और किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के बारे में।
इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड की वन ऑफ द बिगेस्ट फिल्म किंगडम ऑफ द प्लानेट एप्स के बारे में जिस फिल्म को इंडिया में हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में रिलीज किया है। और फिल्म को इंडिया में 1100 से भी ज्यादा स्क्रीन्स मिली है। फिल्म की टिकट रेट काफी अच्छी खासी ज्यादा थी जिसके चलते ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कम स्क्रीन होने के बावजूद भी पहले दिन अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिला। और बढ़िया रिव्यूज की वजह से इस फिल्म के सेकंड डे के कलेक्शन में भी एक बड़ी ग्रोथ आ चुकी है।
जी हां अगर बात करें इस फिल्म के दो दिनों के ऑल इंडिया कलेक्शन के बारे में दोस्तों प्लानेट ऑफ एप्स ने अपने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 35 लाख की कमाई की। वही दूसरे दिन इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले थोड़ा सा ग्रो कर चुका है और यह फिल्म अपने सेकंड डे ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 4 करोड़ 15 लाख इसी के साथ इस फिल्म का दो दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 7 करोड़ 50 लाख का हो रहा है।
तो इंडिया का ग्रोस कलेक्शन 8 करोड़ 90 लाख है। बताना चाहूंगा फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वह हम सबको संडे देखने को मिलेगा।
Box Office: Kingdom of the Planet of the Apes Takes A Decent Opening In India#KingdomOfThePlanetOfTheApes https://t.co/2jLrUoJdIX
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) May 11, 2024
ये भी पढ़े : Srikanth movie review 2024 : राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग देख उड़ जाएंगे होश
Srikanth Vs Kingdom of the planet of the Apes box office collection day 2
अगर बात करें इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म Srikanth के बारे में जो कि एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है। और इस फिल्म में हमें देखने को मिल रहे हैं राजकुमार राव। इसके अलावा आपको बताना चाहूंगा की इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा स्क्रीन दी गई थी क्योंकि इस हफ्ते और पिछले हफ्ते बॉलीवुड की कोई नई फिल्म नहीं आई।
और इस वक्त सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड की तरफ से इस महीने श्रीकांत मूवी को रिलीज किया गया है जिसके चलते ही फिल्म को काफी अच्छी स्क्रीन्स मिल चुकी थी लेकिन फिल्म में कोई बड़ा स्टार ना होने की वजह से इस फिल्म की जो ओपनिंग है एक तरह से डिसेंट रह गई जी हां दोस्तों फिल्म के बजट के हिसाब से देखे जाए तो फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली और फिल्म के सेकंड डे के कलेक्शन में भी एक डिसेंट ग्रोथ आ चुकी है।
जी हां आपको बता दें कि Srikanth फिल्म ने अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ₹ 2 करोड़ 50 लाख का किया जो कि हम सबकी उम्मीदों से से काफी बेहतर रहा। वही इस फिल्म की जो सेकंड डे की ऑक्युपेंसी है वह पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है। तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक श्रीकांत फिल्म अपने दूसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है ₹ 3 करोड़ 25 लाख का इसी के साथ श्रीकांत का शुरुआती दो दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन ₹ 5 करोड़ 75 लाख का हो चुका है। तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन ₹ 6 करोड़ 84 लाख है।
बता दें की फिल्म को ओवरसीज मार्केट में गिने चुने सिनेमा घरों में रिलीज किया है और इस फिल्म का जो ओवरसीज कलेक्शन है वो अभी तक फिल्म के मेकर्स ने रिवील नहीं किया।
Srikanth Day 2 Evening Occupancy: 23.08% (Hindi) (2D) #Srikanth https://t.co/EjqFT3DwzC
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) May 11, 2024