T20 2024 World Cup Captain: जय शाह ने चुना अपना कप्तान, जाने कौन होंगे

T20 2024 World cup captain: 

किसे करनी चाहिए T20 2024 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी? अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके मन में अभी भी ये सवाल चल रहा हैं तो उसका जवाब बहुत ही आसान भाषा में जय शाह ने दे दिया, और उसके बाद सारी क्लैरिटी हो गई। जय शाह ने एक इंटरव्यू में साफ साफ कह दिया हैं कि जीतने भी नामों को लेकर कप्तानी पर बातें चल रही हैं। वो सारे नाम किनारे कर दिए जाए।

इंडिया में टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर सिर्फ एक कैप्टन होगा वो है रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप को उठाएगी और जब जय शाह  ने यह बात कही तो इसके बाद जीतने भी दाएं बाएं आगे पीछे नामों को लेकर चर्चा हो रही थी, वो एक तरह से खारिज हो जाती है। क्योंकि सबसे बड़ी बात है कि जय शाह के कहने के बाद किसी के मन में कोई शक होना नहीं चाहिए क्योंकि जय शाह से बड़ा फिलहाल इंडियन क्रिकेट में कोई है नहीं। अगर कोई एक व्यक्ति इंडियन क्रिकेट ने बहुत पावरफुल है तो वह है जय शाह।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
T20 2024 world cup
Jay shah with Rohit sharma

T20 2024 World Cup Captain: Rohit या Hardik:

Mumbai indians की कप्तानी हार्दिक को पाकर या टीम इंडिया ही कप्तानी हार्दिक को गंवाकर। जी हाँ क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के ही कैप्टन थे। उससे पहले रोहित कैप्टन थे। बीते सालो में लगातार हार्दिक कैप्टेंसी कर रहे थे लेकिन जब टी 20 वर्ल्ड कप आया तब हार्दिक से वो कैप्टन सी छीन ली गई और वो कैप्टन सी रोहित शर्मा को दे दी गई।

 

इसमें हार्दिक की फिटनेस का भी कसूर है और रोहित की उस किस्मत का भी असर है जो 50 ओवर वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी करते हुए दिखाई थी। लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि बी सी सी आई को रोहित पर बहुत भरोसा है।

T20 2024 world cup
Hardik or Rohit

 

ये भी पढ़े : Rohit Sharma birthday today : 37 साल के हुए भारतीय टीम के कप्तान

 

T20 2024 World Cup: इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र

रोहित शर्मा से टीम इंडिया की जो कप्तानी है उसको देख कर काफी लोगों में एक्साइटमेंट है। लेकिन इसका मतलब ये भी है कि टीम कॉम्बिनेशन काफी अलग होने वाला है। इसका मतलब ये भी है कि शायद शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अगर रोहित शर्मा कैप्टन होते हैं तो फिर यशस्वी जायसवाल की जगह अपने आप फिक्स हो जाती हैं। विराट के आने की चान्सेस जो हैं वो बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं और ऐसे में टॉप थ्री में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन। इन तमाम खिलाड़ियों की जगह बना पाने की चान्सेस बहुत बहुत बहुत कम हो जाते हैं।

हालांकि रोहित को उससे पहले आई पी एल खेलना पड़ेगा। वो आई पी एल जहाँ पर उनसे कैप्टन सी छीन ली गई है और रोहित पर सभी की निगाहें होंगी। लेकिन रोहित के लिए अच्छी बात ये है कि बी सी सी आई ने उन्हें ये कमिटमेंट दे दी है कि आप इंडिया की कैप्टन रहने वाले हैं ये नहीं रहेगा कि आप आई पी एल में परफॉर्म करेंगे तो आप इंडिया के कैप्टन होंगे या अगर खुद रोहित नहीं करेंगे तो फिर किसी और को कंसिडर करेंगे।

 

क्योंकि जय शाह ये जानते है कि धोनी के बाद कोहली और फिर कोहली के बाद रोहित ने टीम को कितनी अच्छी तरह से चलाया है जय शाह का ये स्टेटमेंट अपने आप में एक बोल्ड स्टेटमेंट है। 

T20 2024 world cup
Rohit with trophy

 

इससे पहले गावस्कर ने भी कहा एक स्टेटमेंट दिया था जिसमें कहा था कि हार्दिक को कैप्टन सी मिलने से रोहित का ही फायदा है। रोहित पर एहसान किया गया है क्योंकि इससे वो फ्री होकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। प्रेशर नहीं रहेगा। इंडिया का प्रेशर अलग है। आई पी एल का प्रेशर अलग होता है। ये सारी कहानियों के बीच में अच्छा निर्णय लिया गया है।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment