Who is “Nitish Reddy” ? मात्र 37 गेंदों में ठोके 64 रन

Who is “Nitish Reddy” ?

Nitish Reddy एक 20 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर है। Nitish Reddy का जन्म 26 मई 2023 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में हुआ था। नीतीश रेड्डी एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज है और दाहिने हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है। नीतीश रेड्डी एक साधारण से मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं नीतीश रेड्डी के पिता का नाम मुत्याला रेड्डी है जो कि हिंदुस्तान जिंक के पूर्व कर्मचारी रह चुके हैं उनके पिता ने उनके लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और क्रिकेट में उनका मार्गदर्शन किया।

 नीतीश रेड्डी ने आज के मैच में पंजाब के खिलाफ मात्र 37 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए। नीतीश रेड्डी उन अनकैप्ड खिलाड़ियों में है जो आईपीएल 2023 पर बेस प्राइस ₹20 लाख पर गए थे। और हैदराबाद इकलौती फ्रेंचाइजी है, जिसने इन पर अपना दांव लगाया था और इन्हें खरीद लिया था ₹20 लाख में खरीद लिया था। पिछले साल आए थे इस साल इन्हें रिटेन किया गया और अब वैल्यू फॉर मनी ये दिखाई पड़े हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 

Who is “Nitish Reddy” ? जिसकी वजह से हैदराबाद ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

 

आईपीएल का 23वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए।

अगर हम बात करें शुरुआत की तो जो शुरुआत थी वह सनराइजर्स हैदराबाद की बहुत खराब रही और 10वें ओवर तक उनके चार बल्लेबाज आउट हो गए।अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए। उसके बाद ट्रेविस हैड आउट हो गए। एडन मार्क्रम शून्य पर आउट हो गए। हेनरी क्लासन कुछ नहीं कर पाए राहुल त्रिपाठी जल्दी आउट हो गए और रन सिर्फ 64 बने थे, और ऐसा लग रहा था कि यहां पे 150 रन के अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद आल आउट हो जाएगी।

Who is "Nitish Reddy" ? मात्र 37 गेंदों में ठोके 64 रन
Nitish Reddy image source Instagram

 

लेकिन तब मैदान पर आए नीतीश रेड्डी,  नितीश रेड्डी का तूफान देखने को मिला विकेट गिर रहे थे लेकिन नितीश रेड्डी ने रन रेट को बनाए रखा और फिर अब्दुल समद ने उनका नीचे आके बखूबी साथ दिया नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन ताबड़तोड़ बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छकके लगाकर लगभग 173 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

 

ये भी पढ़ें : Angkrish Raghuvanshi कौन है ? IPL डेब्यू में ठोके 27 गेंदों पर 54 रन

 

Who is “Nitish Reddy” ? Ipl 2024 में दर्ज किया अपना नाम

हालांकि Nitish Reddy  उन खिलाड़ियों में भी आ गए जो यंगेस्ट प्लेयर हैं। जिन्होंने एसआरएच के लिए हाफ सेंचुरी लगाई है इससे पहले प्रियम गर्ग के नाम ये रिकॉर्ड था 19 साल 307 दिनों की उम्र में, नितीश ने 20 साल की उम्र में किया है। अभिषेक शर्मा ने ये कारनामा 21 साल की उम्र में किया था हाफ सेंचुरी लगाने का। इस बार आईपीएल से कई स्टार निकले हैं जिसमें मयंक का नाम है,शशांक सिंह का नाम है, अभिषेक शर्मा का नाम है, केकेआर के लिए हर्षित राणा है, लखनऊ के लिए यश ठाकुर हैं, यश दयाल आते हैं। आरसीबी के लिए आशुतोष का नाम है। और अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नितीश रेड्डी का नाम जुड़ गया है।

और यह तमाम खिलाड़ी जो हैं बढ़िया कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया है। नितीश रेड्डी पहली बार लाइमलाइट में तब आए थे। जब सीएसके के सामने 14 रन की पारी खेली थी आठ बॉल पर और वो पारी इंपॉर्टेंट नॉक में गिनी गई थी नंबर सिक्स में बल्लेबाजी करने आए थे और बढ़िया छक्का मारकर मैच जिता दिया था।

 

Who is “Nitish Reddy” ? हनुमा विहारी ने पहले ही कहा था

हनुमा विहारी ने कह दिया था, कि इस लड़के पर नजर रखना इस लड़के में पोटेंशियल है और अगर सही समय पर सही मौका मिला तो फिर यह करेगा और आज इसने कर कर दिखाया। 

नितीश रेड्डी वो प्लेयर हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास में 17 मैच खेले हैं और 566 रन बनाए है और साथ मे अपनी गेंदबाजी से 52 विकेट निकाले है।  तो ओवरऑल एक अच्छे ऑलराउंडर हैं टेस्ट प्लेयर इंडिया के लिए बन सकते हैं और जिस हिसाब से यहां पर आज तेज तर्रार वाला  खेला दिखाया है उस हिसाब से लगता है कि अब T20 में भी इनका जलवा कायम हो सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला 2 रनों से जीता, इस जीत के साथ Nitish Reddy को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment